KABHI KABHI MANN KARTA HAI......

जीवन में बहुत से पल ऐसे आते हैं जो हमको कभी बहुत ख़ुशी देते हैं और कभी बहुत गम हमको फिर भी हर हाल में जिन्दगी जीनी ही है तो क्यूँ न हम इस ज़िन्दगी को एक अलग नज़रिया दें और मुस्कुरा के जिएँ हर तरफ मुस्कान बिखेरे! लोगो को जीवन का सकारात्मक नज़रिया दें! यहाँ हम अपने विचार और भाव लिखने का प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद है आपका साथ और प्यार मिलेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
यदि आप अपना पसंदीदा विषय पर हमारा लेख चाहते हैं और कोई सुझाव देना चाहते हैं तो स्वागत है!